NUTAN
लोहरदगा: सदर प्रखंड लोहरदगा के ग्राम जुरिया करम टोली के स्थानीय निवासी संजय भगत ने अपना बेटा आकाश भगत का लापता होने की जानकारी लोहरदगा मीडिया कर्मियों को देते हुए पूरी कहानी बताया कि पिछले 1 नवम्बर 2023 को घर से स्कूल के लिए निकला कक्षा 4 का छात्र आकाश भगत विगत एक नवंबर से लापता है। सदर थाना क्षेत्र के जुरिया करमटोली निवासी संजय भगत ने सदर थाना में आवेदन देकर लापता छात्र आकाश भगत की खोजबीन की गुहार लगाई है। बताया गया है की आकाश भगत साइकिल और स्कूल बैग लेकर घर से निकला है। छात्र हरा रंग का टी-शर्ट एवं खाकी फुल पैंट पहना हुआ है। इसकी हाइट लगभग 4 फीट 5 इंच है और रंग – काला। जिस किसी सज्जन को इस लड़के के बारे में पता चले कृपया इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करें 7541092308 इधर लापता छात्र की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस खोजबीन में जुट गई है।