स्कूली बच्चो से स्कॉलरशिप के नाम पर ठगी, आरोपी हिरासत में

360° Education Ek Sandesh Live

Eksandesh desk

धनबाद : स्कॉलरशिप के नाम पर करीब 500 से ज्यादा बच्चों से ठगी की गई हैं। सभी बच्चों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर ढाई – ढाई सौ रुपया लिया गया था। रविवार को बच्चों को एग्जाम के लिए धनबाद पॉलिटेक्निक बुलाया गया था। बच्चे ज़ब वहां पहुंचे तो उन्हें पता चला कि पॉलिटेक्निक कॉलेज बंद हैंlऔर किसी तरह का कोई भी परीक्षा यहां नहीं होनेवाली हैं। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी थे। ठगी का अभास होने पर धनबाद थाना को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस मौक़े पर पहुंच एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने लाई जिससे पूछताछ की जा रही हैं। एक बच्चे ने बताया कि फर्स्ट माइंड रिजनल टेलेंट सर्च क्विज कम्पटीशन के नाम से सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड भी दिया गया। सेंटर पर पहुंचने पर मालूम हुआ कि कोई परीक्षा नहीं हैं। परीक्षा लेने वाले टीचर संतोष कुमार सिन्हा को कॉल करके बुलाया गया। शिकायत पर पुलिस भी आयी और फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। आरोपी के विरुद्ध लिखित शिकायत के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेंगे।