स्कूली छात्रा के अपहरण की घटना पर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन की गहरी चिंता

360° Ek Sandesh Live

Ranchi : चुटिया थाना क्षेत्र के सिरमटोली फ्लाईओवर के पास से बिशप वेस्टकॉट स्कूल जा रही एक छात्रा के अपहरण की घटना ने पूरे रांची को हिला कर रख दिया है। यह घटना बुधवार की सुबह की है जब छात्रा स्कूल जा रही थी। अपराधियों ने एक काले रंग की हुंडई कार से बच्ची का अपहरण किया था। रांची पुलिस की त्वरित कार्रवाई और ताबड़तोड़ छापेमारी से अपहरणकर्ता घबरा गए और बच्ची को रामगढ़ जिले के कुज्जु में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस टीम की तत्परता से छात्रा सुरक्षित वापस लौट सकी, जिसके लिए रांची पुलिस प्रशंसा की पात्र है।इस घटना पर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि एक स्कूली छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण होना रांची जैसे शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। इस प्रकार की घटनाएं अभिभावकों में भय का माहौल पैदा करती हैं। उन्होंने कहा कि कोई अभिभावक कैसे भेजे स्कूल अपने बच्चों को आज यह सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है ! हम सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल मार्गों पर विशेष पेट्रोलिंग एवं सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। श्री राय ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि यदि इसी प्रकार हर मामले में त्वरित कार्रवाई हो, तो अपराधियों के हौसले पस्त होंगे। साथ ही उन्होंने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई अपराधी ऐसा दुस्साहस करने से पहले सौ बार सोचे।