स्कूली वैन दीवार से टकराई, एक दर्जन बच्चे घायल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड इलाके में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही एक स्कूल वैन अचानक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में वैन में सवार कई स्कूलों के 12 बच्चे घायल हो गए, जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन अचानक तेज रफ्तार से नियंत्रण खो बैठी और सीधे सड़क किनारे बनी दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग बच्चों की मदद के लिए दौड़ पड़े। कई बच्चे बेहोश हो गए थे, जबकि अन्य को गंभीर चोटें आईं।

सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वैन चालक तेज गति से वाहन चला रहा था, जिससे नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया। फिलहाल बच्चों का इलाज चल रहा है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Spread the love