स्कूटी सवार दंपती को टर्बो ट्रक ने रौंदा,पत्नी की मौत,पति घायल

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची: बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चुटू-चंदवे के मुख्य सड़क मार्ग पर ग्राम चुटू(हईथलेबड़ा) स्थित ऑक्सब्रिज स्कूल के पास तेज रफ्तार टरबो ट्रक (जेएच 01 वाई-3335) ने स्कूटी (जेएच 01 डीबी-7668) पर सवार दंपती को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सर्वप्रथम विकास नर्सिंग होम ले जाया गया, इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे महाबीर मेडिका बूटी मोड़ में भर्ती कराया है। वहीं पत्नी की डेड बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह ने बताया कि टरबो ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार अनगड़ा थाना क्षेत्र के चैइलदाग निवासी बबीता देवी(29) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं उसका पति सुनिल महतो भी गंभीर रूप से घायल है। ट्रक चालक सुनिल गोड़ाईत दुर्घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है। आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं मृतका का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें शव को सुपूर्द कर दिया गया है। और पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक सुनिल अपनी पत्नी को स्कूटी पर बिठाकर हेशलपिरी गांव अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था।

Spread the love