सलीमा और संगीता के गांव में महिला एशियन चैंपियन ट्रॉफी के मैचों का हो रहा है लाइव प्रसारण

360° Ek Sandesh Live Sports

Amit Ranjan

सिमडेगा: महिला एशियन चैंम्पियन ट्राफी प्रतियोगिता में जिले की दो बेटियां बेहतर प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम की सलीमा टेटे और संगीता कुमारी खेलते हुए अपने प्रदर्शन से जिले का नाम रौशन कर रही है। मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम रांची में खेले जा रहे मैच का लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था दोनों खिलाड़ियों के गांव में की गई है। झारखंड सरकार के निर्देश पर सलीमा टेटे के गांव बड़कीछापर और संगीता कुमारी के गांव करंगागुडी में एल.ई डी. मोबाइल वैन के माध्यम से दोनों खिलाड़ी के परिजन और गांव वाले मैच का लाइव प्रसारण देख पाएगें। बताया गया कि मंगलवार की रात भारत का मुकाबल जापान की टीम के साथ होगा। भारतीय टीम अबतक लगातार तीन मैच में जीत दर्ज कर चुकी है।

Spread the love