सल्फास की गोली खाने से एक युवक ,युवती की मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

बड़कागांव : प्रखंड के चंदौल पुनदौल गांव में सल्फास की गोली खाकर दो लोगों की मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है l  पुलिस की कार्रवाई व पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों द्वारा दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामले को लेकर बड़कागांव थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि चंदौल पंचायत में  दो लोगों की मौत हुई है जिसमे 21 वर्षीय युवती सुलेखा कुमारी और 25 वर्षीय युवक मंटू पांडे है, दोनों चंदौल के हैं। बताते चलें कि युवती को इलाज के लिए परिजन हजारीबाग ले गए जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया । परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। और पुलिस की जानकारी दिए बगैर आनन फानन में श्मशान घाट में युवती की अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई  थी। परंतु घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर युवती की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। वही लड़के का इलाज हजारीबाग में किया गया परंतु उसकी भी मौत हो गई। सदर अस्पताल में दोनों का पोस्टमार्टम किया गया। मामले को लेकर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक युवती की लाश का पोस्टमार्टम हजारीबाग सदर अस्पताल में कराया गया । मामले को लेकर अब तक किसी प्रकार कोई आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस प्रेम प्रसंग के अलावा सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

Spread the love