सुनील वर्मा
रांची : विश्व हिंदू परिषद् झारखंड प्रांत की एक दिवसीय प्रशिक्षण होटल रेवल पैलेस सदाबहार चौक नामकुम में सम्पन्न हुआ। बैठक में विश्व हिंदू परिषद् के क्षेत्र,प्रांत और जिÞला के प्रमुख, सहप्रमुख,मंत्री शामिल हुए। बैठक की शुरूवात दीप प्रज्ज्वलित और मंत्र के साथ हुआ। बैठक में विहिप के केन्द्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहां कि समाज और संस्कृति को बचाने के लिए प्रचार प्रसार की भूमिका अहम है। मन वचन और व्यवहार से कोई वचन ऐसा ना निकले जिससे कुप्रचार हो। यह मत मानिए कि आपको कोई नहीं देख रहा हैं ईश्वर सर्वत्र है। श्री बंसल ने कहां की ईमानदारी और निष्ठा से प्रचार प्रसार का कार्य करना जरूरी इससे आपकी शाख और ख्याति बढ़ेगी। पटना क्षेत्रीय मंत्री वीरेंद्र विमल ने कहा कि समाज में सोशल मीडिया युद्ध चल रहा है और इससे कोई भी बचे हुए नहीं है। आज समाज में सोशल मिडिया की भुमिका अहम हैं। क्षेत्र सहमंत्री वीरेंद्र साहू ने कहा प्रचार प्रसार की भाषा अमर्यादित किसी के रूप में नहीं होनी चाहिए। प्रचार प्रसार संगठन और समाज के बीच में सेतु का कार्य करता है।बैठक में स्वागत भाषण देते हुए चंद्रकांत रायपत जी ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रांत सहमंत्री मनोज पोद्दार ने दी। इस बैठक में मुख्य अथिति विहीप के केंद्रीय प्रवक्ता बिनोद बंसल,क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल,प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपात ,प्रांत मंत्री मिथलेश्वर मिश्र,प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह,प्रांत सहमंत्री मनोज पोद्दार,प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो ,क्षेत्रीय सह मंत्री बीरेंद्र साहू,महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी जी, प्रांत विशेष संपर्क सहप्रमुख प्रिंस आजमानी, प्रांत प्रचार प्रसार सह प्रमुख प्रकाश रंजन, प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक सोशल मीडिया रितेश कश्यप,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रकाश रंजन,विनोद बंसल केंद्रीय प्रवक्ता ,प्रिंट मीडिया संजय कुमार ने दी। बैठक में प्रचार प्रसार प्रांत टोली से अमरनाथ ठाकुर, मनोज कुमार, उमाशंकर तिवारी, हरेराम ओझा, नारायण दास, प्रमोद ठाकुर एवं अन्य लोक उपस्थित रहे। मंच संचालन विभाग प्रमुख अमर प्रसाद ने की।