समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचा रही झारखंड सरकार: अंबा प्रसाद

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

भुरकुंडा (रामगढ़): आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत रविवार को कुरसे पंचायत, जवाहर नगर पंचायत और चिकोर पंचायत भवन में शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने विधिवत फीता काटकर किया। मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से इसका शत प्रतिशत लाभ उठाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र का चहंमुखी विकास करने के साथ-साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने के प्रति दृढ़संकल्पित है। अंबा प्रसाद ने कहा कि सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं। ग्रामीण संबंधित विभाग में जाकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं। कार्यक्रम के दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान कराया। वहीं कई समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देशत किया। शिविर में राशन कार्ड, अबुआ आवास योजना, मंईयां सम्मान योजना, वोटर कार्ड, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजन, मुख्य मंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, स्वर्धन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी सम्मान योजना, हरा राशन कार्ड, विरसा सिंचाई, कूप सर्वधान योजना, वृद्वा, दिव्यांग, सहित जाति, आवासीय, आया आदि प्रमाण-पत्र एवं बिजली के फॉर्म भरे गए। इस दौरान विधायक ने गंगा सखी मंडल और गायत्री सखी मंडल को 6-6 हजार रुपए का चेक भी प्रदान किया। कुरसे पंचायत में कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संदीप उरांव, जवाहर नगर पंचायत में मुखिया फुलमती देवी व संचालन पंसस सीमा मुखर्जी और चिकोर पंचायत में मुखिया सबीता तुरी ने किया। मौके पर डीटीओ मनीषा वत्स, पतरातू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि राज किशोर पांडेय, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह, चन्दन साव, विक्कू रजक, मनोज साव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थें।