समाज को शिक्षा, एकता और राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ने की आवश्यकता है: शंकर कालिंदी

Politics

रजरप्पा: बुधवार को कालिन्दी (मिर्धा) समाज की रामगढ़ जिला स्तरीय मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन रजरप्पा मंदिर परिसर में हुई। जिसमें जिले के विभिन्न गाँवों से समाज लोग मौजूद थे। मौके पर जिलाध्यक्ष शंकर कालिंदी ने कहा कि समाज को शिक्षा, एकता और राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ने की आवश्यकता है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे हमारी आर्थिक व सामाजिक उन्नति संभव है। समाज के युवा जग चुके हैं। वे अपना अधिकार लेने में सक्षम हैं। संगठन को गांव स्तर पर मजबूत किया जाएगा और इसे धारदार बनाया जाएगा। समारोह के दौरान समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व यहां पहुँचे समाज के प्रबुद्ध लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर गोविन्द कुमार, संतोष कुमार राम, कुमुद, सुमित कालिंदी, मनोहर, गणेश, राजकुमार, बुटू, रोहित, दिलीप, दीपक, सुनील, केशव, सहदेव, अरुण, रंजीत, सूरज सहित दर्ज़नों समाज के लोग मौजूद थे।