अशोक अनन्त
चतरा : जिले के बस स्टैंड बाइपास रोड पर समाजिक सेवा के क्षेत्रों में कई वर्षों से कार्यरत रूद्र फाउंडेशन का चतरा जिला कार्यालय का उद्घाटन हुआ।इस मौके पर संस्थान के सचिव उपस्थित हुए एवं कार्यालय के उपलब्धि पर समाज कल्याण,बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण के लिए नई दिशा बताया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के सेक्रेटरी राम पांडे द्वारा नारियल फोड़कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में समाजसेवी, ग्रामीण प्रतिनिधि, महिलाएं और युवा शामिल हुए। इस अवसर पर अशोक कुमार, दिलीप महतो,जानकी महतो, सरिता देवी, संजू देवी एवंसरबजीत सिंह ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की और समाज कल्याण एवं सेवा के लिए नई सोच और उर्जा के साथ समाज के बीच कार्य करने का निर्णय लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेक्रेटरी श्री राम पांडे ने कहा कि रुद्र फाउंडेशन केवल एक संस्था नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने का एक आंदोलन है।उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और बाल कल्याण की रोशनी पहुंचाना है। रुद्र फाउंडेशन यह मानता है कि वास्तविक विकास तभी संभव है जब समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा और सहयोग की भावना पहुंचे।श्री पांडे ने आगे बताया कि संस्था जल्द ही चतरा जिले के विभिन्न प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक, जन-जागरण कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर, और महिला सशक्तिकरण कार्यशालाओं का आयोजन करेगी, ताकि सामाजिक समस्याओं का समाधान जमीनी स्तर पर किया जा सके।इस अवसर पर सक्रिय समाजसेवी श्री अशोक कुमार ने संस्था के अब तक किए गए उल्लेखनीय कार्यों की चर्चा करते हुए कहा रुद्र फाउंडेशन ने बीते वर्षों में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और गरीब तबके के बच्चों के कल्याण के क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य किए हैं। संस्था ने जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुंचाई, अनाथ बच्चों के लिए सहयोग अभियान चलाए और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज चतरा में इसका जिला कार्यालय खुलना इस निरंतर सेवा भावना का विस्तार है।
उन्होंने आगे कहा कि अब यह कार्यालय जिले के हर प्रखंड में समाजसेवा का केंद्र बनेगा और स्थानीय युवाओं को सामाजिक कार्यों से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
