बोकारो: आजादी की किरण बड़े घरानों के तिजोरी में कैद कर ली गई। अगस्त 1947 में ही गरीबों कमजोरो बेसहारों और दवे कुचले के हिस्से में भूख गरीबी लाचारी और बीमारी दे दिया गया। मुल्क की आज भी गुलामी का एहसास कराया जाता है। बड़े घरानों और दौलत वालो के इशारे पे। ये बाते समाजवादी पार्टी के नेशनल स्टार कैंपेनर प्रमुख महासचिव मुमताज अली देवघर के जामताड़ा में इंडियन नेशनल फाउंडेशन की ओर से आयोजित की गई संविधान और समाज की रक्षा हमारा फर्ज कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा। जामताड़ा में हुए इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता मुख्य अतिथि शामिल होने मुमताज अली आईआर अपनी जोरदार आवाज और अपने जोशीले तेवर का अंदाज दिखाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बोले। मुमताज अली ने कहा कि आजादी के जंग में हो शहीद हुए उनके लहू को संघ के सड़क छाप आवारा किस्म के मजनुओं से गालियां दिलवा रही है। मोदी अमित शाह के नुमाइंदे यह मुल्क और आवाम के लिए बेहद खतरनाक खेल है। इस खेल को बंद होनी चाहिए। मुमताज अली ने कहा कि मुल्क और आवाम की बात आ जाए तो हमे मजहब की दीवारें तोड़कर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। क्यूं की हर मजहब हर धर्म सबसे पहले इंसान से इंसान जो मुहब्बत करने आपस में मिलकर अपने देश और समाज को मजबूत करने की तालीम देती है। हिंदुस्तानी आवाम को मजहब की चादर में लपेटकर केंद्र में बैठी निकम्मी जादूगरों की सरकार आपस में लड़ा रही है। एक दूसरे से नफरत करना और मजहब के नाम गरीबों कमजोरो पे जुल्म करने की तालीम नागपुर के संघ कार्यालय में दी जाती है। मुमताज अली ने कहा कि आज देश हमारा भुखमरी गरीबी और बीमारी से जूझ रहा है। केंद्र की सरकार झूठी तालियां बजा रही है। मुमताज अली ने कहा कि हमारा देश गांधी अंबेडकर लोहिया जय प्रकाश विरसा मुंडा शेख भिखारी का देश है। भगत सिंह चंद्र शेखर आजाद राजगुरु सुखदेव मंगल पांडे बाबू वीर कुंवर सिंह अस्स्फाकउल्ला खान ब्रिगेडियर उस्मान बहादुर शाह जफर टीपू सुल्तान का देश है। हम इस देश को अंग्रेजो के लहू बालों का देश बनने नही देंगे। यहां बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी की लिखी हुई संविधान से चाहेगा। यह देश अंग्रेजो के तलवे चाटने वाले नागपुरी संघी भगवा ब्रिगेड की नफरती जमात के वसूलो पे नहीं चलेगा। मुमताज अली ने कहा कि इस देश में समाजवाद के तूफान में संघ बाद का जुल्म मिट जाएगा। मुमताज अली ने कहा कि झारखंड में विधान सभा का चुनाव 13 नवम्बर और 20 नवंबर को होने जा रहा है। समाजवादी पार्टी अपनी ताकत के वल पे विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी। भाजपा को धुल चटाया जायेगा। फिर से हेमंत की सामाजिक न्याय की सरकार बनाया जाएगा।