समीर उरांव दूल्हा हकेन हामिन बाराती आही : दिनेश उरांव

Politics States

Eksandeshlive Desk

गुमला : आने वाले आसन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव को भारी मतों से जीत का चौका लगाने के उद्देश्य से प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सिसई रोड होटल शभेकर चुनावी कार्यालय में भाजपा गुमला जिला की संगठनात्मक बैठक जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई।  इसमें जिला कार्यसमिति, मंडल कमेटी, सातों मोर्चा के पदाधिकारी सभी कमिटी के कार्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्य रूप से  जिला संगठन प्रभारी मनोज मिश्रा, सांसद सुदर्शन भगत, लोहरदगा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव, डॉक्टर दिनेश उरांव, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, शिव शंकर उरांव,रमेश उरांव,गुमला विधानसभा के चुनाव प्रभारी श्रीचंद प्रजापति,अशोक उरांव, पूर्व जिलाध्यक्ष, सविंदर सिंह,विजय मिश्रा,किरण बाड़ा उपस्थित रहे।

 सर्वप्रथम आगत अतिथियों द्वारा श्रधेय डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर  सामूहिक वंदे मातरम गान के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया। आगत अतिथियों का जिला कमेटी की ओर से माला व बूके देकर अभिनंदन किया गया।

 बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी मनोज मिश्रा ने कहा चुनौती का शंखनाद हो गया है, जिला कमेटी सभी मोर्चा के कमिटी को तीन दिन के अंदर दुरुस्त करें,बुथ कमेटी  सशक्तिकरण अभियान का टारगेट हो चुनाव में अंतिम लड़ाई बूथ पर होगी। शक्ति केंद्र की बैठक करें, चुनाव भारी मतों से जीतना है हर किसी को अपने आप को समीर उरांव बन के  चुनाव जीतना है। लोहरदगा लोकसभा जनसंघ कल से भाजपा का गढ़ रहा है,भाजपा यहां अपना परचम लहराएगी।

जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद साहू ने  डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन किया, कहा मोदी जी की गारंटी जनहित कार्य की है, सर्वजन के हित के लिए मोदी सरकार ने काम किए हैं, संगठन का कार्य नारी शक्ति वंदन अभियान, गांव चौपाल का कार्यक्रम, युवा चौपाल,जाति संपर्क अभियान, लाभार्थी संपर्क अभियान का कार्यक्रम कार्यकर्ता पूरे आत्मविश्वास से अपने जिम्मेव्वारी क्षेत्र में करें ,कोई बूथ कमजोर हो तो सूचना दें, टीम भावना से काम होगा विजय श्री निश्चित मिलेगा।

 वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने क्षेत्र के जनसंघ काल के नेता ललित उरांव, रोपना उरांव   को याद कर श्रद्धांजलि दी  कहा उनके आदर्श-विचार हम सबों के लिये प्रेरणास्रोत हैं।

उन्होंने कहा *समीर उरांव दुल्हा ह्कें हामिन बाराती आहि*! कमल फूल से किसी को नाराजगी नहीं हो सकता,हमलोग चुनाव जीतेंगे। आज भाजपा की देन है सभी खुला दिल से बोलते हैं *जय श्री राम*!

Spread the love