Kamesh Thakur
रांची: धुर्वा स्थित पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह एवं पुलिस महानिदेशक आर.के. मल्लिक द्वारा चयन में पदोन्नत किए गए पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राकेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, पलामू एवं रित्विक श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, चतरा को बैज लगाकर शुभकामनाएं दी गईं। समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों एवं पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।