sunil
राँची: अबुआ अधिकार मंच के सदस्यो ने नये भवन 10 के निर्माण समेत कई अन्य छात्र छात्राओं से सम्बंधित मामले को लेकर ऋषभ मिश्रा एबं कारण सिंह के नेतृत्व मे एसएस मेमोरियल महाविद्यालय के प्राचार्य का घेराव किया। मौके पर मौजूद अबुआ अधिकार मंच के एसएस मेमोरियल महाविद्यालाय अध्यक्ष ऋषभ मिश्रा ने प्राचार्य से प्रोस्पेक्टेस जारी करने, छात्र छात्राओं के लिये ड्रेस कोड लागु करने, महाविद्यालय मे छात्र छात्राओं के लिये वाइ फाइ सुविधा, वाश रूम की मरम्मत एवं नियमित साफ सफाई, की मांग की। एसएस मेमोरियल महाविद्यालय के महासचिव कारण सिंह ने ॠ+10 भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाने समेत कई अन्य मांग प्रचार्य के समक्ष रखा। मौजूद एसएस मेमोरियल के प्राचार्य डॉक्टर बी पी वर्मा ने कहा के प्रोस्पेक्टेस का काम अंतिम चरण मे है जल्द ही जारी कर दिया जायेगा, भवन निर्माण के मांग पर उन्होंने कहा के महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य को ले कर हर सम्भब प्रयास कर रही है, कई बार विश्वविद्याल प्रसाशन को अवगत भी कराया गया है, उन्होंने कहा के जल्द ही कुलपती से महाविद्यालय भवन निर्माण करवाने पर पुनः चर्चा कर सकारात्मक पहल की जाएगी।मंच के सदस्यो ने कहा के अगर हमारी मांगो पर सकारात्मक पहल नहीं की गयी तो हम सभी आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।इस घेराव मे मुख्य रूप से: ऋषभ मिश्रा, कारण सिंह, शाह अफसर,सोनू कुमार, राहुल गुप्ता, राज करमाली, मोहित करमाली, शिवम् दुबे, राजू कुमार, प्रिंस शर्मा, अमित कुमार प्रशांत ओझा के अलावा कई अन्य सदस्य मौजूद थे।