‘सन ऑफ सरदार’ फेम एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन

Entertainment

Eksandeshlive Desk

मुंबई : जाने-माने फिल्म अभिनेता मुकुल देव का निधन हो गया। दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान 54 वर्षीय अभिनेता ने अंतिम सांस ली। कुछ दिनों से उनका आईसीयू में इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि मुकुल देव का शुक्रवार देर रात निधन हो गया। अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने सोशल मीडिया पर मुकुल देव के निधन की पुष्टि की है। अभिनेता मुकुल देव पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की खबर सुनकर प्रशंसक अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

मुकुल देव के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है। मुकुल देव ने 1990 के दशक में टेलीविजन धारावाहिक ‘मुमकिन’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। वह कई धारावाहिकों और वेब सीरीज में भी नजर आए। दर्शकों को उनके द्वारा पर्दे पर निभाए गए कई किरदार बेहद पसंद आए। उन्होंने ‘दस्तक’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘आर… राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। मुकुल देव का जन्म नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था, जो मूल रूप से जालंधर के पास एक गाँव से थे। उनके पिता हरिदेव सहायक पुलिस आयुक्त थे।

Spread the love