Eksandeshlive desk
रांची : कुछ खुशबूएं केवल कमरे को नहीं महकाती है बल्कि आपके दिल पर एक गहरी छाप छोड़ देती हैं। मेवों और गर्म घी का मिलन भी कुछ ऐसी ही यादें छोड़ जाता है। यह भारतीय घरों में एक गतिमान याद की तरह फैलती है, जो बताती है कि प्यार, उत्साह और परंपरा के साथ कुछ अनोखा बनाया जा रहा है, जो सिर्फ एक मॉ ही बना सकती है। भारतीय किचन के इस कभी न भूलने वाले पल को ही सनफीस्ट ने अपनी नई पेशकश – मॉम्स मैजिक घी रोस्टेड नट्स कुकीज़ का आधार बनाया है। इस लॉन्च के साथ, ब्रांड ग्राहकों को घी-रोस्टेड नट्स कुकीज़ के बेहतरीन स्वाद का फिर से आनंद उठाने के लिए आमंत्रित कर रहा है – काजू और बादाम से ठीक उसी तरह बनाया गया है जैसे एक मां बनाती हैं।
कई पीढ़ियों से, मांओं ने इस सच्चाई को करीब से जाना है कि मेवों को घी में भूनने से इसका स्वाद अनोखा हो जाता है। इससे एक अनूठी/ताजी और अच्छी खुशबू आती है और इसे जिस भी चीज में मिलाया जाता है, उसका स्वाद और भी बढ़ जाता है। इस सुनहरे घी में भुने हुए मेवों के क्रंच से बने ये कुकी मुंह में जाते ही घुल से जाते हैं, जो अनूठा और स्वादिष्ट लगता है।” सुश्री कविता चतुर्वेदी, BU चीफ एग्जीक्यूटिव, बिस्कुट्स एंड कन्फेक्शन्स, फूड्स डिवीजन ITC Ltd ने नए लॉन्च के बारे में कहा, “मेवों को घी में भूनना हमेशा से भारतीय खाना पकाने के सबसे खास तरीकों में से एक रहा है। मॉम्स मैजिक घी रोस्टेड नट्स के साथ, हम कुकी में घी में भुने हुए मेवों का इस्तेमाल करके उन पुरानी यादों को फिर से ताजा करना चाहते थे —ठीक वैसे ही जैसे मांएं करती हैं। हर बाइट को उसी जाने-पहचाने प्यार/स्नेह और आराम का अहसास कराने के लिए बनाया गया है।” यह प्रोडक्ट पूरे भारत में रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।
