सोमवारी के मौके पर हर-हर महादेव के जय घोष से गूंजा रामरेखा धाम

Ek Sandesh Live Religious

Amit Ranjan

सिमडेगा: सावन के चौथी सोमवारी के मौके पर सिमडेगा के पवित्र तीर्थ स्थल रामरेखा धाम में हर हर महादेव की जय घोष के साथ पूरा रामरेखा धाम गूंज उठा जहां पर 10000 से भी अधिक संख्या में कांवरिया की भीड़ देवाधिदेव महादेव में जलाभिषेक किया। बताया गया कि कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक घर से पूरा गांव के लोग वाहनों में भर भर कर सबसे पहले केशलपुर स्थित शंख नदी पहुंचे। जहां पर सभी लोगों को सामूहिक रूप से विश्व हिंदू परिषद की ओर से जल संकल्प कराया गया जिसके बाद सभी लोग हर-हर महादेव जय श्री राम बोल बम बोल बम के जय घोष के साथ पैदल पदयात्रा करते हुए रामरेखा धाम की ओर बढ़े जहां पर भीड़ देखते बन रहा था। चारों ओर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विधि व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पर समूह बनाकर कांवरिया की टोली को व्यवस्थित तरीके से रामरेखा धाम की ओर ले गए जहां पर सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक लंबी बड़ी का इंतजार करते हुए कतारवध होकर सभी लोगों ने गुफा के अंदर विराजमान भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया। वहीं इसके अलावा गुफा में विराजमान भगवान राम लक्ष्मण मां जानकी जगन्नाथ बलभद्र और बहन सुभद्रा राधा कृष्ण सहित अन्य देवी देवताओं का विधि विधान से पूजन किया इधर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से महाप्रसाद की व्यवस्था की गई थी जहां पर सभी लोगों ने सामूहिक रूप से महाप्रसाद ग्रहण किया जिसके बाद कार्यक्रम की समापन की गई। मौके पर जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद ने बताया यह दूसरी वर्ष इस प्रकार का भव्य आयोजन किया गया जहां पर पूरे प्रखंड क्षेत्र के दूर-दूर से भगवा वस्त्र धारण करते हुए हजारों हजार की संख्या में महिला एवं पुरुष सभी लोग पहुंचे और सभी लोगों ने पत्र में जल लेकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि वनवासी क्षेत्र के सभी लोग सारनाथ सनातन समुदाय के लोग आपसी एकता और इसी प्रकार एक जड़ता का परिचय देते हुए प्रत्येक वर्ष मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के इस पवित्र रामरेखा धाम स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में जलाभिषेक करें। इधर कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए बजरंग दल पूरे गणवेश के साथ जगह-जगह पर सुरक्षा में तैनात दिखे कई जगहों पर मेडिकल की व्यवस्था एवं गाड़ी पार्किंग तथा सुगम तरीके से लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सभी तरह की व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद सिमडेगा जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव जिला मंत्री कृष्णा शर्मा बजरंग दल जिला संयोजक सहित बजरंग दल प्रखंड समिति पंचायत समिति एवं अन्य जगहों के सभी सनातनी उपस्थित हुए।