सोन नदी से लिफ्ट कर फटहा बांध और तालाबों तक पहुंचेगा पानी

360°

Eksandeshlive Desk

पलामू : पलामू जिले के हैदरनगर प्रखंड अंतर्गत मोकहर कला पंचायत के किसानों के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ी योजना की शुरुआत हो गई है। मंगलवार से शुरू हुई इस योजना के तहत ‘पलामू पाइप लाइन इरिगेशन पैकेज फेज-2’ के तहत सोन नदी से पानी लिफ्ट कर पंचायत के सरकारी तालाबों और फटहा बांध तक पहुंचाया जाएगा।

योजना के शुभारंभ पर पंचायत की मुखिया नाजमा खातून और समाजसेवी नवाजिश खान ने जानकारी दी कि इस योजना के पूर्ण होते ही इलाके के सभी प्रमुख जल स्रोतों को पर्याप्त जलापूर्ति मिलने लगेगी, जिससे किसानों की सिंचाई की जरूरतें पूरी होंगी और क्षेत्र का भूमिगत जलस्तर भी बढ़ेगा। योजना की जिम्मेदारी संभाल रही गुजरात की लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट इंजीनियर अभिषेक सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की सक्रियता और सरकार की पहल के चलते यह परियोजना किसानों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि योजना के तीसरे चरण में उन किसानों को भी लाभान्वित किया जाएगा, जिनके पास न्यूनतम पांच एकड़ कृषि भूमि है। इस योजना से लंबे समय से सूखा और अकाल झेल रहे इस क्षेत्र के किसानों के बीच खुशी और उम्मीद की लहर दौड़ पड़ी है। परियोजना पूरी होते ही मोकहर कला पंचायत कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की नई मिसाल कायम कर सकेगा।

Spread the love