सोनाहातु प्रखंड में कांग्रेस पार्टी का जन सहायता शिविर 20 को

360° Ek Sandesh Live Politics

By sunil

सिल्ली : रांची जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो के निदेर्शानुसार सोनाहातु प्रखण्ड में 20 जुलाई को सोनाहातु प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय जन सहायता शिविर का आयोजन किया गया है। इसके पूर्व पिछले 15 जुलाई को सिल्ली प्रखण्ड में इस शिविर का आयोजन किया गया था, जो बेहद सफल हुआ था। इससे कांग्रेस जनों में उत्साह का संचार हुआ है और वे सभी लोग बढ़-चढ़ कर जनसेवा के काम में लग गये हैं। जिलाध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने जन सहायता शिविर के आयोजन के उद्देश्य के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में लोकसभा चुनाव के उपरांत पुन: श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी है। पिछले साढ़े चार वर्षो से राज्य सरकार द्वारा जनहित में सभी वर्गों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं बावजूद रांची जिला कांग्रेस कमिटी ऐसा महसूस करती है कि राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों का अपेक्षित प्रचार प्रसार नहीं हो पाने के कारण जनता को इनका पूरा-पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। गठबंधन सरकार का प्रमुख सहयोगी दल होने के कारण ये हमारी जिम्मेदारी है की हमारी पार्टी, जनता और सरकार बीच सेतु का काम ककरे और जनता को उनका हक-अधिकार दिलवाये। इस जन सहायता शिविर में आम जन अपनी समस्याओं के समाधान हेतु एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित आवेदन कर सकते हैं। शिविर में मुख्य रूप से भूमि सम्बंधी, राशन कार्ड, आय, जाति, आवासीय एवं विकलांगता प्रमाण-पत्र, पेंशन, कृषि ऋण, छात्रवृत्ति, बिजली, पेयजल, चिकित्सा, श्रम, अबुवा आवास योजना, मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वालम्बन प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना, सावित्री बाई किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सुखा राहत योजना, कुंआ एवं तालाब निर्माण, सरना/मसना स्थल घेराबंदी एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का लाभ शिविर में उठा सकते हैं। इस शिविर में निशुल्क कानूनी सलाह योग्य एवं अनुभवी अधिवक्ताओं के माध्यम से दी जायेगी। साथ ही, छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए अनुभवी शिक्षकों द्वारा कॅरियर कांउसेलिंग भी किया जायेगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ महतो ने सोनाहातु प्रखण्ड की जनता से इस शिविर का लाभ लेने का अनुरोध किया है। अन्य विपक्षी दलों पर आरोप लगाया है वे ना तो जनता की समस्याओं के समाधान में रुचि ले रहें हैं और ना उनको सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक ही कर रहे हैं। महज सिर्फ आछी राजनीति करने के लिए सरकार पर आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। जनता ये सब देख रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव इसका सबक जरूर सिखायेगी।

Spread the love