Eksandeshlive Desk
मुंबई : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निकिता रॉय’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे, लेकिन अब इससे जुड़ा एक अहम अपडेट सामने आया है। स्क्रीनिंग से ठीक पहले मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया है, जिससे दर्शकों के बीच हलचल मच गई है। इस बदलाव के पीछे की वजह को स्पष्ट करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ पहले 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। फिल्म को लेकर फैंस में खासा उत्साह था, खासकर इसलिए भी क्योंकि इसका निर्देशन सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा ने किया है और इसमें एक्ट्रेस एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आने वाली हैं।
अब इस फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है और नई तारीख के मुताबिक यह फिल्म अब 18 जुलाई को रिलीज होगी। इस संबंध में खुद सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “हमारे शुभचिंतकों और निर्माताओं की सलाह पर, हमने सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि फिल्म अब 18 जुलाई को रिलीज होगी, ताकि यह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सके।” सोनाक्षी ने फैंस से थोड़ा और इंतजार करने की अपील करते हुए भरोसा जताया कि उन्हें यह फिल्म जरूर पसंद आएगी। 27 जून को एक साथ कई फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। इस वजह से फ़िल्म ‘निकिता रॉय’ को स्क्रीन टाइम नहीं मिल पा रहा था। इसलिए इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट बदल दी गई है। संक्षेप में यह समझा जा रहा है कि निर्माताओं ने प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए यह फ़ैसला लिया है।