सोनारडंगाल में तीन दिवसीय शनि जन्मोत्सव मनाने की तैयारी को ले बैठक 

360° Ek Sandesh Live Religious States

Eksandesh Desk

चिरकुंडा: चिरकुंडा के सोनारडंगाल स्थित श्री श्री शनिदेव मंदिर परिसर में सोमवार को बैठक संपन्न हुई। बैठक में 5 जून से तीन दिवसीय 15 वां शनि जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। मंदिर के पुजारी पंडित श्यामलाल शर्मा ज्योतिषि ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि 5 जून की सुबह 251 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा व संध्या में दीप यज्ञ किया जाएगा वहीं 6 जून को शनिदेव जी को तेलाभिषेक, कपड़ाभिषेक, विशेष हवन और रात्रि में श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा तथा 7 जून को हवन कुंडीय यज्ञ एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा। मौके पर पंडित विनोद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष मुरली तुरी, गोपाल सिंह, संजय शर्मा, इंद्रदेव प्रसाद, शशि कुमार, मनोज मालाकार, रवि कुमार, दुर्गा गुप्ता आदि थे।

Spread the love