लोहरदगा : बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 10 दिवसीय सूकर पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया ।इस अवसर पर जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिता केरकेट्टा, संस्थान के निदेशक सुरेश भगत ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया। अनिता ने कहा कि सूकर पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिससे अच्छी आमदनी हो सकती है। इसे एक व्यवसाय के रूप में अपनाना चाहिए यह व्यवसाय उन लोगों के लिए भी लाभदायक है जो कम पढ़े लिखे बेरोजगार हैं । आरसेटी निदेशक द्वारा सभी प्रशिक्षु को बैंक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह प्रशिक्षण डॉक्टर अरुण कुमार के द्वारा दी गई। प्रशिक्षण के दौरान सूकर पालन से संबंधित अनेक पहलुओं की जानकारी दी गई जैसे सूकर के नस्ल, आवास , भोजन , बीमारी बीमा आदि साथ ही साथ बैंकिंग , उद्यमी व्यक्तियों की क्षमताएं/गुण, समस्या समाधान, समय प्रबंधन, रिस्क लेना आदि की भी जानकारी दी गई। मौके पर आरसेटी के संकाय सदस्य दीपक कुमार, राजीव कुमार, प्रहलाद भगत, रोहित बाड़ा, रवि कुमार, झंडी लाल आदि उपस्थित थे।