Eksandeshlive Desk
लातेहार: भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई के द्वारा गुरुवार को समाहरणालय गेट के समीप में नगर पंचायत भवन के पास में आक्रोश रैली निकाली निकाली गई। भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में सदर प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर आक्रोश पूर्ण प्रर्दशन किया गया इस रैली में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुये। सूर्य हंसदा की संदिग्ध हत्या को लेकर सीबीआई जांच की मांग एवं रिम्स -2 निर्माण के नाम पर किसानों की भूमि को जबरन अधिगर्हण के विरोध में आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर विफलताओं का आरोप लगाते हुये राज्य के बिगड़ते हुये कानून-व्यवस्थाओं , हत्या , लूट , बलात्कार जैसी घटनाओं को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। भाजपा की प्रमुख मांगें हैं स्व. सूर्य हंसदा की हत्या का सीआईडी जांच कराते हुये दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।
रिम्स – 2 परियोजना निर्माण के नाम पर आदिवासी किसानों की जमीन छीने जाने की प्रक्रिया पर अबिलंब रोक लगाई जाये। किसानों को उनकी जमीन वापस दिया जाये। राज्य में बढ़ते हुई अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये ठोस कदम उठाये। भाजपा नेताओं ने कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो पार्टी चरणबद्ध तरीके आंदोलन छेड़ेगी गाँव-गाँव में जनआक्रोश आंदोलन किया जायेगा।
रैली के दौरान में भारतीय जनता के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार तरीके से नारेबाजी किया गया तत्पश्चात में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया है। इस अवसर पर जिला महामंत्री अमलेश सिंह , जिला महामंत्री बंसी यादव , राजीव रंजन पांडे , विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह , पवन साहू , महिला मोर्चा अध्यक्ष शीला देवी , मालती देवी , गोविंद प्रसाद , रघुवीर यादव , उत्तम कुमार , पंकज यादव , विवेक चंद्रवंशी , प्रमोद कुमार , राजन तिवारी , बृजेश सिंह , आनंदी सिंह , विष्णु देव गुप्ता , हरि ओम प्रसाद समेत सैकड़ों भाजपाई कार्यकरता मौजूद रहे।