Eksandeshlive Desk
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, पालोबेड़ा के पास सड़क निर्माण कार्य में लगी लीडिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी का गिट्टी से भरा हाईवा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसा इतना भीषण था कि सड़क किनारे मौजूद 37 वर्षीय बीरबल मुर्मू और उनकी ढाई वर्षीय बेटी अनुश्री की मौके पर ही मौत हो गई। बीरबल की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें कांड्रा पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हाईवा पलटने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पिता-पुत्री को बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घटना के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने, चालक की लापरवाही की जांच करने तथा सड़क पर भारी वाहनों के सुरक्षित संचालन के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कंपनी जिम्मेदारी नहीं लेती, ऐसे हादसे रुक नहीं सकेंगे।
