सरहुल पर्व को लेकर शहर की यातायाता व्यवस्था में किया गया बदलाव

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: सरहुल त्योहार को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। रांची यातायात एसपी ने अधिसूचना जारी किया है। जिसमे कहा गया है कि 01अप्रैल को सरहुल मनाया जायेगा। इस अवसर पर
काफी संख्या में स्त्री-पुरुष श्रद्धालु सरना स्थल पर एकत्रित होकर हर्र्षोउल्ल साथ पूजा-पाठ करते हैं। पूजा पाठ समादित पश्चात सरहुल शोभा यात्रा के रूप में शहर के विभिन्न क्षेत्री से जुलूस निकाला जाता है। 01अप्रैल के अपराहन में सरहुल शोभा यात्रा रांची के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरता है, जिसमें मुख्यत:

कांके रोड, रातु रोड होते हुए रेडियम चौक, शहीद चौक अल्बर्ट एक्का चौक से मेन रोड सुजाता चौक, मुण्डा चौक होते हुए सिरमटोली सरना स्थल तक जाता है।
नामकुम, खूँटी रोड, बिरसा चौक, डोरंडा की और आने वाले सरहुल शोभा यात्रा ओभरब्रीज सुजाता चौक, मुण्डा चौक होकर सिरम टोली सरना स्थल तक जाता है।
अरगोड़ा, हरमू की तरफ से आने वाले सरहुल शोभा यात्रा कडरू, बिग बाजार सुजाता चौक, मुण्डा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थान तक जाता है।

इस अवसर पर रांची शहरी क्षेत्र में 01अप्रैल को पूर्वाहन 06:00 बजे से 12:30 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेद रहेगा। सभी भारी वाहन रिंग रोड होकर परिचालन करेंगे।
निजी एवं यात्री वाहनों का परिवलान विभिन्न मार्गों में अपराह्न 13:00 बजे से जुलूस समाप्ति तक निम्न प्रकार होगा

  • एसएसपी आवास चौक से कचहरी चीक शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य हो का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे एवं इसी जगह से अन्य मार्गो पर सचालित हो सकेंगे।
  • जाकिर हुसैन पार्क से कमिशनर चौक रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिशनर चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • अपर बाजार से शहीद चौक से आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन रहेगा।
  • चडरी तालाब से शहीद चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • विष्णु सिनेमा मार्ग की मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैण्ड (मेन रोड) के तरफ आने वाले सामान्य वाहनो का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • चर्च रोड से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • उल हाउस के पास मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहने का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • कर्बला चौक से रतन पीपी के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • पीपी कम्पाउंड से सुजाता चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनो का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • राजेन्द्र चौक से ओभरब्रीज, सुजाता चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।
  • पटेल बौक से मुण्डा चौक की ओर परिचालन बन्द रहेगा।
  • बहुबाजार से मुण्डा चौक, सिरमटोली सरना स्थल तक सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।जमशेदपुर रोड
  • नामकुम क्षेत्र से चुटिया केतारी बगान होकर मुण्डा चौक या बहुबाजार चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • कांटाटोली से बहुबाजार की और जाने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बहुबाजार तक होगा और वहाँ से चुटिया थाना मार्ग से परिचालित होंगे।
  • पिस्का मोड से रातु रोड न्यू मार्केट चौक की तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा।
    राँची शहर के अन्य मार्गों में सरहुल शोभा यात्रा के अवसर पर यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा।
Spread the love