Eksandesh Desk
जलडेगा: जलडेगा प्रखंड के लमडेगा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ सह सीओ डॉ प्रवीण कुमार, पशु चिकित्सक डॉ जोनसन भेंगरा सहित अन्य लोगों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान बीडीओ सह सीओ डॉ प्रवीण कुमार द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा लाभ लेने का अहर्ता तथा लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों के बारे जानकारी दी गई।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पंचायत के लोगों को भीड़ उमड़ी तथा विभिन्न योजनाओं एवं समस्याओं को लेकर आवेदन पत्र समर्पित किए गए। वही गीत संगीत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी योजना की जानकारी तथा लाभ के बारे में बतलाया गया। वही सरकार आपके द्वार में मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के लिए 158 अबुआ आवास के लिए 70 , बिरसा हरित ग्राम योजना के लिए 1 बिरसा सिंचाई कुप के लिए 40 , मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए 24 ,किसान क्रेडिट कार्ड 10 सर्वजन पेंशन 140 सावित्री बाई फुले योजना 40 मुख्यमंत्री रोजगार श्रृजन योजना 2 जाति प्रमाण पत्र 117 साईकिल वितरण 38 आयुष्मान कार्ड 39 जमीन से सम्बंधित 4 मनरेगा योजना से संबंधित 79 सहित कई योजनाओं एवं समस्याओं को लेकर 993 आवेदन मिले, जिसमें से 84 आवेदनों का तत्काल निपटारा किया गया, मौके पर शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, बैंक सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण एवं अन्य मौजूद थे।