सरकार के प्रति जवाबदेह बने प्रशासन: विष्णु दयाल राम

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

पलामू: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक पलामू सांसद-सह-दिशा के अध्यक्ष विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं विकास व संसदीय कार्य विभाग के मंत्री राधाकृष्ण किशोर सहित विधायकगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि प्रशासन सरकार के प्रति जवाबदेह बनें, ताकि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिले।

बैठक के शुरुआत में पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन के साथ-साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विभिन्न विकासात्मक कार्यों एवं गतिविधियों में अबतक के प्रगति की गहनता से समीक्षा की गई।

दिशा की बैठक में समीक्षा के दौरान वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं विकास व संसदीय कार्य विभाग के मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अधिकारियों को निदेश दिया कि सरकारी योजना को समयबद्धता और प्रारदर्शी तरीके से निष्पादन किया जाए, ताकि पलामू वासियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।
उन्होंने स्थानीय पुलिस लाइन स्टेडियम एवं बस स्टैंड को शहर से बाहर बनाने को लेकर प्रमुखता से अपनी बातें रखी। इसपर पुलिस अधीक्षक को पुलिस लाइन सिफ्ट किये जाने के संबंध में अध्ययन करने के उपरांत जमीन चिह्नित करने की दिशा में प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया गया। वहीं बस स्टैंड को शहर के बाहर स्थानांतरित किए जाने को लेकर उपायुक्त स्वयं पूर्व की चिन्हित बैरिया में प्रस्तावित बस स्टैंड की भूमि का भौतिक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत होंगे। तत्पश्चात नये बस स्टैंड बनाने हेतु पहल करेंगे।

उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि दिशा की बैठक में लिए गए निर्णय एवं दिए गये निदेश व सुझाव से जिले के विकास कार्यों में गति आएगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को समयबद्धता के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन का निदेश दिया।

पलामू को यातायात जिला घोषित किए जाने का है प्रस्ताव

बैठक में यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रभावी अनुपालन हेतु बिना हेलमेट वाहन चलाने, ट्रिपल लोडिंग, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने आदि को लेकर चलाए जा रहे अभियान में पकड़े गए वाहनों का त्वरित चालान निर्गत कर दंड वसूलने की मांग उठी, ताकि लोगों को परेशान नहीं होना पड़े। इसपर ई-पॉश मशीन की खरीद करने का निर्णय लिया गया, ताकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से त्वरित दंड की वसूली की जा सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि डालटनगंज, छतरपुर एवं हुसैनाबाद में यातायात थाना और पलामू को यातायात जिला घोषित किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। यातायात जिला घोषित होने से महानगरों की तरह यहां भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर तुरंत चालन उपलब्ध कराकर और उनसे दंड की राशि संग्रह की जाएगी।

मनरेगा, आवास एवं 15 में वित्त आयोग की योजनाओं में शिथिलता बरतने वालों पर शो-कॉज का निदेश

बैठक में मनरेगा, आवास एवं 15 में वित्त आयोग की योजनाओं की शिथिल प्रगति करने वालों के विरुद्ध स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। साथ ही उप विकास आयुक्त को प्रत्येक पंचायत में कैंप लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन आवास आदि आवास एवं अन्य योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने का निदेश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त ने अवगत कराया कि प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को पंचायत कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन कर सभी आवास संबंधी लाभुकों की समस्या का समाधान होगा। वहीं लंबित योजनाओं में प्रगति लाने की दिशा में कार्य होगी। इसकी तैयारी भी चल रही है। सांसद ने मनरेगा के खामियों को दूर कर बेहतर कार्य करने का निदेश दिया, ताकि रोजगार सृजन की दिशा में बेहतर किया जा सके। उन्होंने सखी मंडल की महिलाओं को मशरूम उत्पादन के दिशा में प्रेरित करने का निर्देश दिया। इसके लिए उन्हें आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की बातें कही।

बीज एवं खाद की कालाबाजारी पर सख्ती से लगाए रोक

कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी को बीज एवं खाद की कालाबाजारी सख्ती से रोक लगाने का निदेश दिया गया।

अवैध माइनिंग एवं परिवहन पर होगी कार्रवाई
जिले में अवैध माइनिंग एवं परिवहन पर कार्रवाई को तेज की जाएगी। रोड की कैपिसिटी के अनुसार ओवरलोडिंग की भी जांच होगी। विदित हो कि रोड की भार सहने की क्षमता से अधिक लोडिंग कर हाईवा द्वारा परिचालन किये जाने की शिकायत मिलती है।

मुसहर परिवार को बसाने की होगी पहल

मंत्री ने मुरूमातु गांव से विस्थापित मुसहर परिवार को बसाने की बातें कही। इसपर उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को मुसहर परिवार के सदस्यों से बात कर उनकी समस्याओं को जानने एवं उन्हें बसाने की दिशा में ठोस पहल करने का भरोसा दिया।