सरकार की विफलताओं को लेकर अखिल झारखंड छात्र संघ संघर्षमय

360° Education Ek Sandesh Live

sunil Verma
रांची : कांके रोड़ स्थित एस. एस. मेमोरियल कॉलेज परिसर में शनिवार को अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) का बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता दीपक दुबे ने करते हुए कहा कि इस बैठक से संगठन मजबूती एवं विस्तारीकरण पर चर्चा किया जा रहा है । जिसमें राज्य सरकार की विफलता विशेष रूप से चर्चा की गयी जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की सीबीआई से जांच की मांग की गई राज्य सरकार के 5 लाख नौकरी बेरोजगारी भत्ता इत्यादि वादाखिलाफी पर भी चर्चा किया गया । आने वाले समय में छात्र एवं युवा एकजुट हो कर संघटन मजबूती और लोकसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में युवा एवं छात्र को एकजुट करने पर बल दिया। बैठक के दौरान पूर्व एबीभीपी एव ंएनएसयुआई नेत्री हनी कुमारी ,युवा नेता करन पाठक ,प्रशांत पाठक एवं अन्य ने आजसू की सदस्यता ली । आज के इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा,दीपक दुबे ,अश्विन पंडित , हर्ष उरांव, करण सिंह, प्रमेश लोहारा,अश्विनी केसरी , सुमित उरांव इत्यादि लोग उपस्थित थे ।