sunil Ver
रांची: आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत जिला अस्पतालों की श्रेणी में सदर अस्पताल रांची देश में अग्रणी एवं अन्य सरकारी अस्पतालों के लिए अनुकरणीय प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह प्रधान सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत 8 जिलों के सरकारी अस्पतालों एवं मेिडकल कॉलेजों के लिये सेसेटाईजेशन आॅन ए0बी0पी0एम0जे0ए0वाइर् 0 विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यशाला का आयोजन रिम्स के विभिन्न विभागो के विभागाध्यक्ष तथा रॉची, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा एव खूंटी जिलो के सिविल सर्जन के लिये झारखण्ड स्टेट आरोग्य सोसाईटी द्वारा की गयी। झारखण्ड स्टेट आरोग्य सोसाईटी द्वारा आयुष्मान योजना से संबंधित एक प्रस्तुतिकरण किया गया । जिसमें योजना से संबंधित संक्षिप्त विवरण से अवगत कराया गया। उक्त कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियो को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव ने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत जिला अस्पतालो की श्रेणी में सदर अस्पताल रॉची देश में द्वितीय स्थान पर है एवं अन्य सरकारी अस्पतालो के लिये अनुकरणीय है। उनके द्वारा रिम्स के विभिन्न विभागो के विभागाध्यक्षो को निर्देशित किया गया कि योजना अन्तर्गत अस्पतालीकरण में वृद्धि करने ह ेतु एक विस्त। कार्य योजना तैयार कर निर्देशित रिम्स एवं विभाग का े अवगत कराये । प्रधान सचिव द्वारा उपस्थित सभी सिविल सर्जनो को अस्पतालो में उपलब्ध संसाधन एंव सुदूढ करने लिए आय ुष्मान योजना अन्तर्गत उपार्जित दवा राशि से अस्पतालो को सदर अस्पताल राची के तर्ज पर कार्याकल्प करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यकारी निदेशक झारखण्ड स्टेट आरोग्य सोसाईटी द्वारा उपस्थित सिविल सर्जन एव मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियो को आयुष्मान योजनान्तर्गत दावा में बढ़ोतरी करने तथा प्राप्त दावा राशि से चिकित्सक कर्मियो, पारा कर्मियो एव अन्य सहयोग कर्मियो को प्रोत्साहित करने लिये समय प्रोत्साहन राशि का वितरित करने का निर्देश दिया गया।