सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने को अंचलाधिकारी ने दी अंतिम चेतावनी

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लातेहार: सदर अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो एवं थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो सदर प्रखंड के बिशुनपुर गांव में पहुंच कर अधिकारियों ने सरकारी जमीन पर किये गये  अतिक्रमण को खाली करने के लिये अंतिम चेतावनी दी।
अंचलाधिकारी ने बताया कि गांव के आठ लोगों के द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। पूर्व में नोटिस जारी करके सरकारी जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया था लेकिन अनुपालन नहीं किया गया। उन्होनें कहा कि बुधवार को मौके पर जाकर स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि वृहस्पतिवार तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन के द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुये सरकारी जमीन को खाली करवाया जायेगा। इस दौरान में थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो , अंचलनिरिक्षक , सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह  समेत अन्य लोग मौजूद थे।