सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगा संपूर्ण शिक्षा कवच : डीसी

Education

Ekdesndeshlive Desk

रामगढ़ : रामगढ़ जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब संपूर्ण शिक्षा कवच मिलेगा। बच्चों को 24 घंटे सातों दिन शिक्षकों के साथ संपर्क करने की सुविधा होगी। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग करियर काउंसलिंग की भी सुविधा मिलेगी। डीसी चंदन कुमार की पहल पर डीएमएफटी से एक नई पहल की शुरुआत की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी और शैक्षणिक संस्थान फिलो के बीच शनिवार को एमओयू साइन किया गया है। डीसी चंदन कुमार ने बताया कि रामगढ़ जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने और सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को विभिन्न सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “सम्पूर्ण शिक्षा कवच” की शुरुआत की गई है।

डीसी ने कहा है कि जिला प्रशासन का यह लक्ष्य है कि हर बच्चे को न केवल अच्छी शिक्षा मिले, बल्कि वह अपने करियर के सही मार्ग को पहचान सके। अपने सपनों को साकार करने के लिए जरूरी संसाधन और मार्गदर्शन प्राप्त करें। सम्पूर्ण शिक्षा कवच के तहत हम बच्चों को उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास दोनों में सुविधा पहुंचाएंगे‌। ताकि वे आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हो। सम्पूर्ण शिक्षा कवच के तहत छात्रों को न केवल विषयों से संबंधित सहायता मिलेगी, बल्कि करियर काउंसलिंग राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और उनके व्यक्तित्व विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी स्कूल के बच्चों को नई संभावनाओं से परिचित कराया जाएगा और उन्हें उनकी रुचि और क्षमताओं के आधार पर सही दिशा में आगे बढ़ाने में सुविधा प्रदान की जाएंगी।

सम्पूर्ण शिक्षा कवच” परियोजना के तहत शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम वर्मा और शैक्षणिक संस्था फिलो के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। परियोजना के तहत कक्षा नौवीं से 12वीं तक के बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन माध्यमों से तैयार किया जाएगा। इसमें विद्यालयों में लाइव क्लासेस आयोजित किए जाएंगे। वहीं बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से 24 घंटे सातों दिन शिक्षकों से जुड़कर अपनी किसी भी प्रकार की दुविधा को दूर करने की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाएगी।

Spread the love