Eksandeshlive Desk
बरकट्ठा/ हजारीबाग : प्रखंड के शिलाडीह पंचायत भवन में रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष कुदुश अंसारी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिलाडीह ग्राम का मुख्य मार्ग पिछले दस वर्षों से पूरी तरह जर्जर स्थिति में है। सड़क निर्माण के लिए कई बार सरकार और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। महज दो किलोमीटर की दूरी तय करने में भी ग्रामीणों को अत्यधिक परेशानी होती है क्योंकि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और दलदल बने हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने स्वयं के खर्च पर सड़क को समतल कर चलने योग्य बनाने का फैसला लिया तथा सामूहिक चंदा जुटाकर सड़क निर्माण शुरू करने का संकल्प लिया। इस कार्य को पूरा करने के लिए मोहम्मद अशरफ अंसारी को अध्यक्ष राजकुमार गिरी को सचिव तथा शमीम अंसारी को कोषाध्यक्ष चुना गया
