Eksandeshlive Desk
भुरकुंडा (रामगढ़)। नव वर्ष के पावन अवसर पर जन क्रांति फाउंडेशन द्वारा पतरातु के आरासाहा नदी के समीप वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर जन क्रांति फाउंडेशन के अध्यक्ष विकाश कुमार कच्छप ने कहा कि हमारा फाउंडेशन वर्ष 2016 से ही कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य कर रही है। सरकारी एंव गैर सरकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब और असहाय को मिले यह हमारे फाउंडेशन का लक्ष्य है। उन्होने कहा की वर्तमान में जन क्रांति फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, गरीबी उन्मूलन, महिलाओ का स्वरोजगार से जोड़ना, महिला सशक्तिकरण, बाल विवाह, बाल श्रम इत्यादि पर विशेष रूप से काम करना है। समारोह में उपस्थित लोगों ने एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजनों का भी सामूहिक रूप से आनंद लिया।
मौके पर मुखिया विकाश कुमार नायक, सुकेश उरांव, आर्यन टोप्पो, इशा टोप्पो, लक्ष्मी श्री, काजल कुमारी, रवि कुमार, संजीव कुमार मुंडा, रोमा कुमारी, संजय कुमार मुंडा, अर्चना कुमारी पूजा कुमारी, सुनिल उरांव, विनोद मुंडा, जितेंद्र कुमार नायक, अरूण साव, रवि उरांव, शशिकांत पाहन, रविन्द्र कुमार, अकाश कुमार नायक, देवनाथ प्रसाद, गोलू कुमार बेदिया, आनंद मुंडा आदि मौजूद थें।