सरना धर्म कोड को लेकर राजभवन में विशाल धरना प्रदर्शन 26 को

360° Ek Sandesh Live


sunil
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय रांची में प्रदेश कांग्रेस कंट्रोल रूम के प्रभारी एवं सदस्यों के साथ आवश्यक बैठक आहूत की गई । 26 मई को होने वाले सरना धर्म कोड लागू करने को लेकर राजभवन रांची के समक्ष पूर्वाहन 11 बजे विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। जिसको सफल बनाने के लिए आज की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। अध्यक्ष के द्वारा महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिये गए है, राज भवन धरना के पश्चात अपराह्न 3 बजे बिहार क्लब कचहरी चौक रांची में जिलाध्यक्षों एवं शहरी निकायों के पर्यवेक्षकों की एक अत्याआवश्यक बैठक आयोजित की गई है जिस में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी श्री के राजू उपस्थित रहेंगे। 26 मई को होने वाले सरना धर्म कोड को लेकर धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 22 मई को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में वरिष्ठ महिला नेत्रियों की बैठक बुलाई गई है।