सर्पदंश से बालक की हुई मौत, बगैर पोस्टमार्टम ले गए घर

360° Ek Sandesh Live

NUTAN

लोहरदगा: सदर थाना क्षेत्र है ऐने गांव के एक बालक की मौत सर्पदंश से हो गई है। जानकारी अनुसार सदर थाना क्षेत्र के बाघा पंचायत के ऐने निवासी संदीप उरांव के पुत्र नेयरा उरांव को सांप ने काट लिया था। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी गंभीर स्तिथी को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया, पर रिम्स ले जाने के पूर्व ही उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिवार जब सुबह में पुत्र द्वारा बताया गया कि कोई चीज हमें काटा है लेकिन परिवार वाले उसे झाड़ फूंक करने में लगभग 5 से 6 घंटा लेट लाने की वजह से सदर अस्पताल में मौत हुई। परिवार वाले बिना पोस्टमार्टम सदर अस्पताल से शव को भी लेकर चलते बने।