सरस्वती पूजा को लेकर लोअर बाजार थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: लोअर बाजार थाना परिसर में शनिवार को सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर थाना प्रभारी दयानंद कुमार के अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी सरस्वती पूजा के पदाधिकारी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने कहा के सभी सरस्वती पूजा के पदाधिकारी गणों को समय के साथ विसर्जन कर देना है और किसी भी नशेड़ी या नशा करने वाले लोगों को पूजा पंडाल के अंदर प्रवेश नहीं करने देना है किसी भी तरह की कोई भी तकलीफ हो या परेशानी हो तो तुरंत थाना से संपर्क करना है झारखंड उच्च न्यायालय का आदेश है कि रात दस के बाद से किसी भी तरह का डीजे बाजा वगैरा नहीं बजाना है नहीं तो डीजे साउंड को जब्त कर लिया जाएगा। यह उच्च न्यायालय से सख्त आदेश है हम सभी को उच्च न्यायालय का आदेश का पालन करना अनिवार्य है। सभी मिलजुल कर त्यौहार को मनाए और आपस में अमन शांति एकता भाईचारा को बनाए रखें। इस बैठक में शांति समिति के सदस्यों सहित पुलिस के कई जवान उपस्थित थे।