Mustafa Ansari
रांची : जिले के ओरमांझी थाना परिसर में शनिवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में उक्त पूजा को मनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता पु.नि.सह थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने किया। थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने कहा कि किसी के द्वारा यदि सड़क पर चंदा की जाती है तो जानकारी मिलने पर उनके विरुद्ध कानूनी कारवाई की जाएगी। साथ ही पूजा के दौरान अश्लील गाना पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी,और रात्रि के 10 बजे के बाद साउंड भी पूर्ण रूपेण बंद रहेगी। इस मामले को लेकर यदि किसी ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिलेगी तो कठोर कारवाई किया जाएगा। कहा कि पूजा के दूसरे दिन प्रतिमा विसर्जन करवाना अनिवार्य है। अंत में उन्होंने यह अपील भी किया है कि जलाशयों में प्रतिमा विसर्जन के दौरान भक्त गण नशा पान का सेवन ना करते हुए सूर्यास्त के समय तक ही प्रतिमा विसर्जन करने का कार्य करें। इसके अलावा पूर्व सांसद रामटहल चौधरी द्वारा भी शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई अवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । मौके पर प्रमुख ए.देवी,उप प्रमुख रिजवान अंसारी,पूर्व उप प्रमुख जय गोविंद साहू उर्फ़ लालू साहू,ग्राम प्रधान अध्यक्ष रमेश उरांव, प्रेमनाथ मुंडा,बालक पाहन,सलीम अंसारी,मुमताज खान,तुलशी खरवार के अलावे विभिन्न पूजा समिति के सदस्य सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।