Reporter अशोक अनन्त
हंटरगंज (चतरा): सरस्वती शिशु विद्या मंदिर घंंघरी में विज्ञान एवं गणित मेला का आयोजन हुआ, जिसमें कक्षा UKG से लेकर अष्टम तक के बच्चों ने भाग लिया। विज्ञान प्रदर्शनी देखकर बच्चे अत्यंत उत्सुक दिखे, और विज्ञान के विभिन्न टॉपिक पर उन्होंने मॉडल बनाकर प्रस्तुत किए। इस प्रदर्शनी में कुल 80 मॉडल प्रस्तुत किए गए जिसमें लगभग 220 बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों को तीन खंड में रखा गया था। खंड अ में कक्षा 6 से 8 तक खंड ब में कक्षा 2 से 5 तक खंड स में कक्षा यूकेजी और 1 तक के बच्चों को रखा गया था।जिनका मूल्यांकन हंटरगंज से डॉ.श्री पंकज सिंह व घंघरी के अभिभावक अमृतेश वर्मा साथ ही विद्यालय के विज्ञान और गणित के शिक्षक पवन ,शुभम् उत्तम रवि , सोनू , तथा प्रधानाचार्य अजीत गुप्ता व निदेशक अंबुज गुप्ता ने किया। प्रदर्शनी में परिणाम कुछ इस तरह रहा। खंड अ से कक्षा 8 के सनी , रवि,अमन ने प्रथम स्थान, कक्षा 8 के राहुल, शनि,और रॉकी ने द्वितीय स्थान और कक्षा 8 के लक्की रंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खंड ब से कक्षा 5 के तहसीन,रिया,रितिका प्रथम स्थान, कक्षा 2A के रिंकी,राधिका, अनीशा ने द्वितीय स्थान कक्षा 4 के साक्षी,मीरा,शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खंड स से कक्षा 1A के राजेश,आयुष प्रथम,कक्षा यूकेजीB के सोमकिशन द्वितीय स्थान, व कक्षा 1B के गौरव,रिशु, वंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार और मेडल से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार गुप्ता ने विज्ञान और गणित विषय के परस्पर महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी भी विषय को क्रियाकलाप के माध्यम से सरलता से समझाया जा सकता है। विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों में कल्पना शक्ति, सृजनात्मक कौशल, और वैज्ञानिक सोच का विकास होता है।कार्यक्रम को सफल बनाने में विज्ञान मेला के प्रमुख उत्तम व पवन , अन्य शिक्षक शेखर ,प्रिया रौशन आरा , राखी ,राहुल तथा गौरव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
