SUNIL KUMAR
साहिबगंज: जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मे सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई।जयंती समारोह का शुभारंभ रमेश कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील पंडित ने स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित किया।
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए सुनील पंडित ने बताया कि विश्व – ख्याति प्राप्त संत, स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता में हुआ था। उन्होंने लोगों को अध्यात्म तथा वेदांत से परिचित कराया।रमेश कुमार ने जयंती समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन और रामकृष्ण मठ की स्थापना की थी।उन्होंने 1893 मे शिकागो की विश्व धर्म महासभा में हिंदू धर्म को परिचित कराया था।उनका कहना था कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य को प्राप्त ना कर लो।जयंती समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन आचार्य अमित कुमार ने किया।जयंती समारोह में विद्यालय के अनेकों छात्र छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे।
