Eksandeshlive Desk
सिमड़ेगा: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा सिमडेगा में हवन पूजन के साथ किया गया नए सत्र का शुभारंभ। श्री हरि वनवासी विकास समिति झारखंड द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में अध्यनरत भैया-बहनों के द्वारा भव्य हवन-पूजन कर नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 का सत्र आरंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अलग-अलग 24 स्थान पर हवन कुंडों का अधिष्ठापन कर सभी कक्षाओं के भैया-बहनों ने हवन पूजन किया तथा सामूहिक रूप से विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती, भारत माता तथा ओउम् के तस्वीर के समक्ष बल, बुद्धि, विद्या, नैतिकता, समरसता, आध्यात्मिक तथा सद्बुद्धि की याचना करते हुए विश्व शांति की मंगल कामनाएं अर्पित की। इस अवसर पर सुंदर कांड, हनुमान चालीसा आदि का पाठ किया गया। प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र कुमार पाठक जी ने भैया बहनों को संदेश देते हुए कहा कि हवन पूजन और प्रार्थना कर सत्र आरंभ करना भैया बहनों के लिए अति शुभ फलदायक होता है । सभी आचार्य-आचार्या ने भी हवन में भाग लेते हुए आरंभ हो रहे नए सत्र विद्यालय के लिए हितकारी तथा सभी के लिए अति शुभ हो ऐसी मंगल कामना की । इस अवसर पर पुजारी के रूप में पंडित शिव कुमार पाठक उपस्थित थे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल प्रमुख संतोष दास , आचार्य मनोज प्रसाद, आशीष बड़ाईक , मनोज कुमार , ओमप्रकाश आलोकनाथ साहू , निरंजन सिंह , श्रीमती गौरी देवी , सीता कुमारी, सीमा कुमारी ,सोनिया कुमारी , सुषमा प्रधान ,गीता कुमारी , सुलोचना कुमारी , मुदित टोप्पो , ममता कुमारी, सीता देवी, प्रमिला किंडो , ममता कुमारी , आशा मुंडा ,शारदा मिश्रा ,चंपा मांझी ,सरिता कुमारी , मीरा कच्छप, रश्मि बड़ाईक, पूजा अनुरागिनी, संतोषी कुमारी ,अलका कुमारी, रोशनी कुमारी आदि उपस्थित थे l