Kamesh Thakur
रांची: सर्वे ऑफ इंडिया कॉम्पलेक्स, डोरंडा में इंडियन नेशनल कार्टोग्राफिक एसोसिशसन झारखण्ड, झारखण्ड चेप्टर की सामान्य बैठक सर्वे ऑफ इंडिया के निदेशक टीपी मल्लिक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से निदेशक को झारखण्ड चेप्टर का अध्यक्ष चुना गया, तथा सचिव के रूप में डॉ० सहदेव राम चुने गये। इसके साथ ही उपाध्यक्ष में डॉ० नलीनी कांतो महतो श्यामा प्रत्ताद मुखर्जी विश्वविद्यालय, डॉ० देवजनी रॉय निर्मला कॉलेज, संयुक्त सचिव में डॉ० राजेश कुमार लाल रांची विश्वविद्यालय, संगठन सचिव डॉ० सुप्रिया डोरंडा कॉलेज एवं आलोक कुमार, सर्वे आॅफ इंडिया, सुबोध कुमार दास राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोषाध्यक्ष डॉ० पूनम मेहता आरटीसी बीएड कॉलेज रांची। तथा डॉ० दिलकेश्वर प्रसाद राधा गोविन्द युनिवर्सिटी रामगढ़, डॉ० राजीव रंजन श्रीवास्तवा एवं डॉ० संदीप चन्द्रा, संत जेवियर्स कॉलेज रांची, डॉ० ज्योति कुमारी, रखन बीएड कॉलेज, रांची,सुरजीत दत्ता श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, सहित ग्यारह कार्यकारिणी सदस्य चुने गये।
राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल मैप क्यूज प्रोग्राम, 2025 के अंतर्गत झारखण्ड राज्य के सभी निजि एवं सरकारी स्कूलों के छात्रों को प्रतियोगिता मैप क्यूज में भाग लेने हेतु अधिसूचना जारी की गई। जो 10 अगस्त को सम्पन्न होगा और 12 अगस्त को रिजल्ट प्रकाशित होगा। फिर इसमे से चुने हुये छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की मैप क्यूज प्रतियोगिता ने भाग लेने का मौका मिलेगा, जो 14 सितम्बर 2025 को पुरे देश में आयोजन होगा। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सफल छात्रों को अंतराष्ट्रीय सम्मेलन जो 12 नवम्बर 2025 को 45ये अंतराष्ट्रीय काग्रेस के उदघाटन समारोह में इन्हें सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र से नवाजा जायेगा साथ में संबंधित शिक्षक को भी सम्मानित किया जायेगा।
