स्थानांतरण प्रमाणपत्र देने के लिए पैसे की मांग करने का आरोप

360° Education Ek Sandesh Live

उपयुक्त व जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष की लिखित शिकायत

Nutan

किस्को/लोहरदगा: सोमवार को जिले के किस्को में संचालित गैर सरकारी एंजेल पब्लिक स्कूल में स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने हेतु पैसे की मांग को लेकर किस्को गांव निवासी तहीदा खातून ने उपयुक्त व जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत की है। तहिदा खातून लिखित शिकायत में कहा कि मेरे 3 बच्चे पिछले 1.5 साल से किस्को स्थित एंजेल पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करते थे। कुछ आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारणों से मैं अपने बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालय में कराना चाहती हूँ लेकिन एंजेल पब्लिक स्कूल संचालक के द्वार पिछले 3 महीनों से स्थानांतरण प्रमाण। के लिए टाल मटोल किया जा रहा है। जिसके कारण से मेरे बच्चों का नामांकन 3 माह से नहीं हो पा रहा है। मेरे बच्चो का सभी शुल्क जमा होने के बावबूद मुझे टी. सी के लिए प्रत्येक बच्चा से 1000 रू की मांगा किया जा रहा है। तहिदा खातून ने काफी दुख भरी आवाज में कहा कि मैं इतना पैसा देने में असमर्थ हूं। जिस वजह से मेरे बच्चे विधालय नहीं जा पा रहे और तीन माह से दोनों बच्चों का पढ़ाई प्रभावित हो रहा है। इसका जिमेवार कोन होगा। उन्होंने हैरान परेशान होकर उपायुक्त व जिला शिक्षा पदाधिकारी से एंजेल पब्लिक स्कूल संचालक पर नियम संगत कार्रवाई करते हुए बच्चों का स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिलाने का मांग की है ताके बच्चो को सरकारी स्कूल में नामांकन कराया जा सके।