मेसरा : मनरखन महतो बीएड कॉलेज बीआईटी मोड़ केदल (रांची) द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी पर रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो ने हरी झंडी दिखाकर किया। अध्यक्ष मनरखन महतो ने कहा कि हमें अपने नैतिक मूल्यों को सशक्त बनाकर एक स्वच्छ और पारदर्शी समाज के निर्माण के लिए आगे आना चाहिए। निदेशक मनोज कुमार महतो ने कहा कि युवाओं में जागरूकता और सत्यनिष्ठा का भाव विकसित करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रबल करते हैं। यह रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर मेसरा तक निकाली गई। रैली का उद्देश्य छात्रों एवं ग्रामीणों के बीच सतर्कता जागरूकता,ईमानदारी,तथा नैतिक मूल्यों के प्रति सजगता फैलाना बताया गया। उक्त रैली का ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक स्वागत किया। तथा छात्र-छात्राओं के इस नैतिक पहल की सराहना की। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. दुधेश्वर महतो,ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,प्रबंधक मुकेश कुमार,प्रशासिका मीना कुमारी,पुनम कुमारी सहित शिक्षक,शिक्षकेतर कर्मचारी और प्रशिक्षु मौजूद रहे।
