सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पौधरोपण का आयोजन

360° CCL


By sunil

Ranchi : सीसीएल में सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के अंतर्गत सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार के मार्गदर्शन में तीन विभिन्न कार्यक्रम सीसीएल मुख्यालय सहित क्षेत्रों में आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि इस वर्ष के अभियान का थीम ईमानदारी की संस्कृति, राष्ट्र की समृद्धि के लिए है और यह अभियान 16 अगस्त से प्रारम्भ हो चुका है। सीसीएल के बरका सयाल क्षेत्र एवं मगध-संघमित्रा क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बरका सयाल क्षेत्र में शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि, बरका सयाल क्षेत्र के महाप्रबंधक अजय सिंह द्वारा किया गया। रक्त इकाइयों का संग्रह सीसीएल गांधी नगर अस्पताल के हेमाटोलॉजी विभाग की मेडिकल टीम द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. श्रिमोई मुखर्जी, डॉ. रंजीत कृष्ण सिंह, और डॉ. मोहन मंडल शामिल थे। बरका सयाल क्षेत्र की चिकित्सा टीम, जिसका नेतृत्व क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुप कुमार टोप्पो ने किया।