सुदेश महतो 14 को हजारीबाग आएंगे,मिलन समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

360° Ek Sandesh Live

NEWS BY BHASHKAR

हजारीबाग। आजसू पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो 14 दिसंबर को हजारीबाग आएंगे और नगर भवन में पार्टी के मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जिसमें बड़ी संख्या में अन्य दलों के नेता-कार्यकर्ता तथा युवा पार्टी से जुड़ेंगे। मिलन समारोह में पार्टी सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो, प्रमंडल प्रभारी पूर्व विधायक लंबोदर महतो, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, केंद्रीय महासचिव संजय मेहता आदि नेता भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हज़ारीबाग परिसदन भवन में आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष परमेश्वर महतो की अध्यक्षता में की जिला समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संजय मेहता उपस्थित रहे। बैठक में केंद्रीय सदस्य विजय वर्मा, सुहानी एक्का,संगीता बारला, संदीप कुशवाहा, प्रदीप मेहता, सिदार्थ शंकर राय आदि उपस्थित रहे।श्री मेहता ने आगामी समारोह को ऐतिहासिक और अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हज़ारीबाग में संगठन के प्रति बढ़ती रुचि और विश्वास यह साबित करता है कि आजसू पार्टी झारखंड की नई राजनीतिक दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा रही है। संजय मेहता लगातार आयोजन की सफलता को लेकर बैठकों का आयोजन कर रहे हैं।संजय मेहता ने बताया कि समारोह में आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो स्वयं उपस्थित रहेंगे और अपने हाथों से नवझ्रसदस्यों को पार्टी की सदस्यता प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी झारखंड के संघर्ष और अस्मिता की धरोहर है। संगठन में हो रहा लगातार विस्तार जनविश्वास का प्रमाण है। हज़ारीबाग में आयोजित यह समारोह युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों को नई ऊर्जा और दिशा देगा।बैठक में आजसू की युवा और छात्र इकाइयों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प दोहराया। पार्टी के जिला अध्यक्ष, जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष तैयारी में लगे हैं। युवा आजसू प्रदेश संयोजक विकास सिंह, प्रताप सिंह, शिवम मिश्रा, सत्यम सिंह, विकाश साव, संदीव वर्मा, शिव यादव, गिरीश पांडेय, ऋतिक यादव, राहुल यादव, दीपक शर्मा, अंकित कुमार, अभिमन्यु सिंह, रंजन, सुमन यादव, अंकित, आदित्य, प्रियांशु राज, कुणाल मेहता, अरविंद उरांव, चंदन यादव, शुभम राणा, विशाल प्रजापति आदि सभी छात्र एवं युवा पदाधिकारियों ने अपनेझ्रअपने स्तर पर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को समारोह में शामिल कराने का निर्णय लिया। यह कार्यक्रम आजसू की ओर से एक बड़ा आयोजन होगा।

Spread the love