Eksandeshlive Desk
दुमका : विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थली बासुकीनाथ धाम में आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि रविवार को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश सूर्यकांत ने धर्मपत्नी के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर जस्टिस को पैतृक पंडा की मौजूदगी में विद्वान पंडितों की सानिंध्य में वैदिक मंत्रोचार के बीच बाबा फौजदारीनाथ का जलाभिषेक कराया गया। पूरे विधि-विधान के साथ की गई बासुकीनाथ की पूजा के बाद माता पार्वती सहित समस्त देवी देवताओं की आराधना की गई।
इसके बाद मंदिर प्रांगण में पूरे भक्ति भाव से शिव पार्वती एवं अन्य देवी देवताओं की आरती उतारी गई। उधर उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के आगमन को देखते हुए तीर्थ नगरी की चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था नजर आई। जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ न्यायिक सेवा के अधिकारी मंदिर में मौजूद थे। इस दौरान डीसी अभिजीत सिन्हा एवं एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को बासुकीनाथ का स्मृति चिन्ह भेंट किया। मौके पर स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में पंडा पुरोहित एवं पुलिस बल उपस्थित थे।