फिल्म “द केरल स्टोरी” पांच मई को रिलीज हुई. रिलीज के साथ ही फिल्म विवादों में घिर गई. विवादों के बाद पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने इसे राज्य में 8 मई को बैन कर दिया. राज्य सरकार के बैन लगाए जाने के खिलाफ फिल्म के मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिस पर कोर्ट ने आज (18 मई) को सुनवाई करते हुए बंगाल में लगे पैन को हटा दिया है.
सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई ने कहा कि “हम पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से फिल्म “द केरल स्टोरी” पर लगाए गए बैन को हटा रहे हैं. फिल्म क्यों रोका गया इसका कोई पुख्ता आधार नहीं है. इसके अलावा कोर्ट ने लमिलनाडु सरकार से कहा कि जो लोग फिल्म देखना चाहते हैं उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए.
पश्चिम बंगाल सरकार ने इस आधार पर लगाया था बैन
सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने द्वारा फिल्म पर लगाए गए रोक को सही ठहराया था. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के फैक्ट गलत हैं और ये दो समुदायों के बीच दूरियां पैदा करती है. कोर्ट में उन्होंने खुफिया एजेंसियों का भी हवाला दिया था. बावजूद इसके कोर्ट ने फिल्म पर लगा बैन आज से हटा दिया है.
150 सौ करोड़ के पार पहुंची फिल्म की कमाई
बता दें कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई है. फिल्म ने रिलीज के 13 दिनों में 155.71 करोड़ रुपए का नेट क्लेकशन कर लिया है. वहीं, इस फिल्म को बनाने में महज 15 से 20 करोड़ रुपए लगे थे. ऐसे में यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. इस फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा ने मुख्य किरदार निभाया है.