सुरक्षा जागरूकता को लेकर सीकरी ओपी थाना प्रभारी ने चलाया मोटरसाइकिल जांच अभियान

360° Ek Sandesh Live

28 वाहनों के विरुद्ध की कार्रवाई

बड़कागांव : सुरक्षा जागरूकता और अपराधिक घटना को लेकर सीकरी ओपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने मोटरसाइकिल जांच अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट , ड्राइविंग लाइसेंस , और वाहनों के कागजात की जांच की गई। सीकरी ओपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि हेलमेट , ड्राइविंग लाइसेंस और अपडेट कागजात नहीं रहने वाले लगभग 28 मोटरसाइकिल वाहन चालकों के विरुद्ध चालान के लिए अग्रेतर कार्रवाई के लिए सूची भेजी गई। प्रभारी ने कहा मोटरसाइकिल जांच अभियान लगातार चलाए जा रहा है जिससे ड्राइविंग लाइसेंस ,अपडेट कागजात रखने और हेलमेट लगा कर चलने की हिदायत दी जा रही ’ आगे श्री सिंह ने विशेष कर स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी लोग सहयोग करें और हेलमेट पहनकर एवं वाहन का अपडेट कागजात लेकर ही चलें।

Spread the love