सुशांत मौत मामले में प्रेम प्रसंग की आशंका, प्राथमिकी दर्ज

Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh desk

बड़कागांव: सुशांत मौत मामले में 2 दिन बाद पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराया है प्राथमिकी में तीन लड़कों और एक लड़की के नाम का जिक्र किया गया है । निलेश, विशाल, शिवम और सुरभि , तीनो सुशांत के दोस्त बताये जाते हैं l ज्ञात हो की बीते मंगलवार की रात 26 अगस्त को आजसू नेता व समाजसेवी शशि कुमार मेहता के इकलौते पुत्र सुशांत कुमार का शव उसके कमरे में फंदे से झूलता मिला था जिस पर हत्या और आत्महत्या का असमंजस बना हुआ है। परंतु पिता के द्वारा प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे बेटे की बड़े षड्यंत्र के साथ निर्मम हत्या की गई है। आवेदन में लिखा गया है कि 26 अगस्त मंगलवार की रात मेरा बेटा सुशांत घर में अकेले था मै और पत्नी किसी काम से हजारीबाग गए थे। रात हो जाने के कारण घर वापस नहीं लौटे । पिता ने बताया कि बेटे ने ही घर वापस लौटने से यह कह कर मना किया था की रात में हाइवा गाड़ी अधिक चलता है। इसलिए घर आना सुरक्षित नहीं है आप सुबह आइएगा l आवेदन में आगे कहा गया है कि दुसरे दिन सुबह सुशांत के दोस्त निलेश कुमार का सुशांत की मां के नंबर पर फोन आया और कहा गया की। आंटी सुशांत का फोन काफी देर से स्विच ऑफ आ रहा है , हम घर जाकर देखते हैं घर जाने के बाद 15 मिनट बाद फिर से फोन कर निलेश ने कहा कि सुशांत का दरवाजा अंदर से बंद है और आवाज भी नहीं दे रहा है। घबराहट में शशि कुमार मेहता ने कहा कि दरवाजा तोड़ दो l दरवाजा तोड़ने के 5 मिनट बाद निलेश ने कहा कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहा।

किसी तरह हमलोग हजारीबाग से बडकागांव घर लौटे और अपने बेटे को फंदे में झूलता हुआ देखकर अचेत हो गए , बेटे की जान जा चुकी थी। पुलिस को सूचित किया गया l पुलिस ने आगे की कार्रवाई हेतु शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आवेदन में यह भी कहा गया है की मौत की सूचना देने वाले लड़के निलेश ने यह भी बताया कि रात के 12:00 से 1:00 के बीच सुरभि का उसके मोबाइल में मैसेज आया कि सुशांत की हालत गंभीर है उसे जाकर देख लो परंतु इस बात को नीलेश ने नजरअंदाज किया। आवेदन में पिता शशि कुमार मेहता ने पोस्टमार्टम में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है ,कहा है कि पोस्टमार्टम के दौरान शरीर से पूरा कपड़ा भी नहीं उतार गया। जब पोस्टमार्टम करा कर शव को को घर भेजा गया तो अंतिम स्नान के दौरान यह पाया गया कि सुशांत के गुप्तांग को बुरी तरह से कुचला गया है। जो यह साफ जाहिर करता है कि उसकी निर्मल हत्या की गई है। सुशांत के पिता ने आवेदन में सुशांत के तीन दोस्तों और एक लड़की के नाम का जिक्र किया है और प्रशासन से निवेदन किया है कि इन चारों से पूछताछ करने से हमारे बेटे के मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस पूरे मामले पर कितनी तत्परता से कार्य करती है क्योंकि इससे पहले प्राथमिकी नहीं हुआ था इसलिए प्रशासन कुछ कार्रवाई नहीं कर रही थी।